Where to Invest ₹1 Lakh: स्मार्ट इन्वेस्टिंग कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न पाने की बेहतरीन रणनीति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Where to Invest ₹1 Lakh : नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी आज के इस ब्लॉग मैं हम बात करने वाले है की अगर आपके पास एक लाख रुपए है तो उसको आप सभी कहा पे इन्वेस्ट कर सकते है और ज्यादा रिˈटन्‌ कैसे पा सकते है इन सभी के ऊपर हम बात करने वाले है |

इस आर्टिकल मैं ऐसे कोन कोन से मेथड है जिसे जान के आप सभी अपने पेहले एक लाख रुपए को इन्वेस्ट कर सकते है अगर आपको कुछ नहीं पता है की Where to Invest ₹1 Lakh तो चलिए फिर जानते है इन सभी मेथड के बारे मैं जिसको आप सभी फॉलो कर के अच्छा खासा रिˈटन्‌ पा सकते है |

Where to Invest ₹1 Lakh

जी है सही सूना अपने आज हम आपको बतायंगे की आप अपना फेहला 1 लाख रुपए कहाँ इन्वेस्ट कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है हर उन सभी इन्वेस्टिंग के बारे मैं आपको बतायंगे उनमे से कुछ नाम इस प्रकार जैसे की डिजिटल गोल्ड।,SIP अतियदि और भी इन्वेस्टिंग के बारे मैं बतायंगे आपको बने रहिएगा इस ब्लॉग मैं |

Fixed Deposits (FDs)

अगर आप बिना जोखिम के निवेश करके एक अच्छा ब्याज कमाना चाहते है तो आपको Fixed Deposits (FDs) एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्यूंकि इसमें आपको एक निश्चित समय के लिए बैंक मैं पैसे जमा करना पड़ता है और उस पर आपको निश्चित ब्याज (Fixed Interest) मिलता है।

आप सभी Fixed Deposits को Term Deposit भी केहा सकते है यह खास उन लोगो के लिए एक फायदे मन रहेगा जो चाहते है की बिना किसी जोखिम के (Risk-Free Investment) कर के अपने पैसों को बढ़ाना चाहते हैं। FD का रिटर्न बैंक के ब्याज पर निर्भर होता है , निवेश की राशि और अवधि (Tenure) पर निर्भर करता है। भारत में ज्यादातर बैंकों की ब्याज रेट 3.5% से 8% तक होती हैं।

उदाहरण: अगर आप ₹1,00,000 FD में डालते हैं

अवधिब्याज दरपरिपक्वता राशि (Maturity Amount)
1 साल7%₹1,07,000
3 साल7.5%₹1,24,000
5 साल8%₹1,48,000

Stock Market (Direct Equity)

अगर आप अपने पैसे को तेजी से ग्रो करना चाहते है तो और साथी मैं हाई रिटर्न पाना चाहते है तो Stock Market (Direct Equity) आपके लिए बहुत सही रहेगा हलाकि इसमें निवेश जोकिं बढ़ा रिस्की होता है अगर आप सही जानकारी और रणनीति के साथ करतेह है तो यह आपको एक अच्छा रिटर्न दे सकता है और आपको स्टॉक मार्केटिंग के बारे मैं बता दे की स्टॉक मार्केटिंग एक ऐसा प्लात्फ्रोम है |

जहां कंपनियां अपने शेयर (Shares) बेचती हैं और निवेशक उन्हें खरीदते हैं। अगर आप किसी कमपनी के शेयर खरीदते है तो आप उस कमपनी के मालिक बन जाते है और साथ अगर कमपनी का मुनाफा बढ़ता है तो आपका भी शेयर प्राइस बढ़ जाता है भारत में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज कोन कोन से है पेहला NSE (National Stock Exchange) – यहाँ NIFTY 50 इंडेक्स चलता है।


और दूसरा BSE (Bombay Stock Exchange) – यहाँ SENSEX इंडेक्स चलता है। इंडिया मैं केवल यह दोनों ही Stock Exchange है मैं निचे कुछ कमपनी के लिस्ट लगा देता हु आप इसको पढ़ सकते है और समाज सकते है

यह भी जानें: Make Money With PhonePe :PhonePe से पैसे कैसे कमाएं 2025 में नए तरीके!

कंपनी2014 का शेयर प्राइस2024 का शेयर प्राइसग्रोथ %
रिलायंस₹500₹2,800+460%
TCS₹2,000₹4,200+110%
HDFC Bank₹900₹1,600+78%
Infosys₹600₹1,500+150%

SIP (Systematic Investment Plan)

अगर आप अपने भविष्ये के लिए एक स्मार्ट तरीके से निवेश करना चाहते है तो SIP आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा अगर आप sip करते है और सोच रहे है की कितने से शुरू करना चहिये मैं आपको बता दू की आप इसमें 500 से शुरू कर सकते है जिससे आप लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बना सकते हैं। यह तरीका जोखिम को कम करता है |

और नियमित निवेश की आदत डालता है। पेहले मैं आपको बता दू की SIP किया है इसमें आपको कोई फिक्स्ड अमाउंट हर महीने इन्वेस्ट करना होता कुछ समय तक वो समय आपके ऊपर निर्भर करता है की उसकी अवधि कितनी हो एक एक्साम्प्ले के जरिये समझते है |

मन लीजिये की अगर आप ₹5000 प्रति महीने SIP में 15 साल तक निवेश करते हैं और आपको 12% का सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपका कुल निवेश ₹9 लाख होगा, लेकिन आपको ₹50 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है अगर आप चाहते है की आप अपना SIP कैलकुलेट कर सखे में निचे लिंक दे रहा हुई आप इसे आप अपना SIP कैलकुलेट कर सकते है |

SIP CALCULATOR

पिछले 10 सालों में कुछ टॉप म्यूचुअल फंड्स का परफॉर्मेंस

म्यूचुअल फंड स्कीम10 साल का रिटर्न (%)
SBI Small Cap Fund25%
Axis Bluechip Fund18%
ICICI Prudential Equity & Debt Fund15%
HDFC Index Sensex Fund12%

Digital Gold

सोना (Gold) हमेशा से ही भारतीय निवेशकों की पहली पसंद रहा है। लेकिन फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) खरीदने में सुरक्षा, स्टोरेज और मेकिंग चार्ज जैसी परेशानियां आती हैं। इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए Digital Gold का विकल्प आया है।

इसमें आपको डिजिटल गोल्ड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदा गया शुद्ध गोल्ड होता है, जिसे आप बिना फिजिकल फॉर्म में रखे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मैनेज कर सकते हैं। चलिए समझते है एक एक्साम्प्ल से अगर आपने ₹10,000 का डिजिटल गोल्ड खरीदा और अगले 2 साल में सोने की कीमत ₹50,000 से बढ़कर ₹60,000 प्रति 10 ग्राम हो गई, तो आपके निवेश का मूल्य भी 20% बढ़ जाएगा।

यह भी जानें: 2025 में AI से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके

पिछले 10 सालों का सोने का रिटर्न (₹ प्रति 10 ग्राम)

सालसोने की कीमत (₹)रिटर्न (%)
2015₹26,000
2018₹32,00023%
2020₹50,00056%
2023₹60,00020%
2024₹65,000+8%

Leave a Comment