Stock Market Today 2 May 2025::नमस्कार दोस्तोंआज के इस ब्लॉग मैं हम बात करने वाले है आज स्टॉक मार्किट का चल केसा रहेगा कौन कौन सी कंपनी मुनाफे मैं या फिर लोस्स मैं है हमारे सामने ऐसी कुछ कंपनी है जैसे की Adani Enterprises, Adani Ports, Hindustan Aeronautics, Bandhan Bank ऐसी और भी कंपनी है इन सभी के ऊपर हम बात करने वाले है चलिए जानते है ।
Stock Market Today 2 May 2025
जी है हम बात करने वाले है आज के स्टॉक मार्किट की चाल ऐसे मैं आपको देखने मिल सकता है अडानी पोर्ट्स ने50 % की शानदार वृद्वि के साथ 3023 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ रिपोर्ट किया, चलिए और जानते है ।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
गौतम अडानी की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज ने मार्च तिमाही में 752% बढ़त के साथ 3845 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, निवेशकों में बढ़ी उम्मीदें ।
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)
अडानी पोर्ट्स ने मार्च 2024 को चौथी तिमाही मैं 50 % की शानदार वृद्वि के साथ 3023 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ रिपोर्ट किया, निवेशकों को मिली बड़ी राहत ।
यह भी जानें: Dividend News: ये फर्टिलाइज़र कंपनी दे रही है डबल डिविडेंड, जानें कब मिलेगा पैसा
मैरिको (Marico) और आईओबी (IOB)
मैरिको और इंडियन ओवरसीज बैंक आज अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेंगे साथ मैं ही इन बाजार कंपनियों की ग्रोथ और मार्जिन्स पर खास नजर रखेगा।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics)
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (AHL) ध्रुव को आर्मी और एयर फोर्स वर्जन के लिए दोष जांच समिति की सिफारिशों के बाद अब ऑपरेशन के लिए मंजूरी मिली।
इटरनल (Eternal, पूर्व में Zomato)
इंटरनल मार्च के तिमाही मैं शुद्ध लाभ 78% घटकर 39 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की ओप्रेशन आय 64% बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये हो गई इस मुनाफे मैं गिरावट होने से निवेशको को हुई चिंता ।
एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance)
पंकज पोद्दार ने 30 अप्रैल को बैंक के मुख्य जोखिम अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया इनके साथ ही वीएम मनीष ने 15 मई से बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
एनबीसीसी (NBCC)
NBCC को सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस के निर्माण कार्य के लिए 95.66 करोड़ रुपये का ठेका मिला है ।
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
बंधन बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही मैं 483% बढ़कर 318 करोड़ रुपये पहुंच गया जो की पिछले वर्ष 55 करोड़ रुपये था।
एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green)
NTPC Green ने IRCON Renewable के साथ 500 मेगावाट के जॉइंट वेंचर में से 75 मेगावाट क्षमता को चालू घोषित किया है। यह कदम कंपनी के रिन्यूएबल ऊर्जा विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
अडानी पावर (Adani Power)
वित्त वर्ष 2025 मैं अडानी पावर ने चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 4% की गिरावट दर्ज की, जो कि 2,637 करोड़ रुपये रहा, जोकि एक साल पेहले समान तिमाही में यह 2,737 करोड़ रुपये था।
पेटीएम (Paytm)
पेटीएम की सहायक कंपनी, पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘पेटीएम अरब पेमेंट्स LLC’ की स्थापना की है। यह कदम कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
निटको टाइल्स (Nitco Tiles)
निटको टाइल्स को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स से टाइल्स और मार्बल सप्लाई के लिए 111 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी की बुकिंग वृद्धि और ब्रांड वैल्यू में इजाफा करने में मदद कर सकता है।
वन मोबिक्विक (One MobiKwik)
मोबिक्विक की सहायक कंपनी Zaak ePayment को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से मंजूरी प्राप्त हुई है। यह कंपनी के फिनटेक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Love Singh एक लेखक हैं जो फाइनेंस से जुड़े टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखते हैं। ये बिजनेस, मार्केट, सरकारी योजनाएं और पर्सनल फाइनेंस जैसी जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाते हैं।