Stock Market Today 30 April: हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी आज के इस ब्लॉग मैं हम बात करने वाले है की आज का स्टॉक मार्किट केसा चल रहा या फिर कोई गिरावट है क्या ? ऐसा लग रहा है की Stock Market Today, Wednesday, April 30, 2025 को आपको गिरावट देखने को मिल सकता है क्यूकी इंडिया और पाकिस्तान के तनाव के चलते मार्किट मैं हल चल हो गई है चलिए देखते है किया होगया है
Stock Market Today
Wednesday, April 30, 2025: को ग्लोबल मार्किट मैं मिले जुले सु रुझानों के बीच, भारतीय शेयर बाजार मैं कमजोरी देखने मिल सकती है सुबह 7:57 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 24,359 के स्तर पर था, जिसके बजे से निफ्टी के बंद होने के बजे से निफ़्टी 60 अंक नीचे था। इससे यह संकेत मिल रहा है कि सेंसेक्स और निफ्टी-50 के इंडेक्स भी लाल निशान में खुल सकते हैं।
यह भी जानें: https://geniuspaisa.com/delhi-gold-rate-today/
बाजार का ध्यान आज दो महत्पूर्ण बैठकों पर होगा एक कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) और दूसरी कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हो रही हैं। क्यूकी भारत और पाकिस्तान के बिच युद्ध के चलते यहां सब हो रहा जिसके चलते मार्किट मैं गिरावट देखने मिल सकता है जितने भी निवेशक है वो सभी ध्यान देंगे पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार क्या कदम उठाए गई |
इसके अलावा Q4 के रिजल्ट भारत अमेरिका ट्रैड डील, निफ्टी का साप्ताहिक F&O एक्सपायरी, प्राइमरी मार्किट की गतिविधियां और विदेशी निवेशक का भारतीय शेयर बाजार मैं निवेशक भी दिशा तय करेंगे।

Love Singh एक लेखक हैं जो फाइनेंस से जुड़े टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखते हैं। ये बिजनेस, मार्केट, सरकारी योजनाएं और पर्सनल फाइनेंस जैसी जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाते हैं।