Stock Market holiday: क्या 1 मई को BSE और NSE में ट्रेडिंग बंद रहेगी? यहां जानिए

Stock Market holiday: शेयर बाजार मैं आज ट्रेडिंग नहीं होगी क्यूकी महाराष्ट्र दिवेश के चलते मार्किट बंद रहे गी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बॉबी स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही कल यानि 30 अप्रैल को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ दिन की सुरवात की थी और आज मार्किट बंद है|

जो निवेशक बाजार का खुलने का इंतज़ार कर रहे थे उनको एक दिन और इंतज़ार करना होगा NSE और BSE पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि इक्विटी, करंसी डेरिवेटिव्स, और SLB सेगमेंट्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

1 मई को MCX में शाम को होगी ट्रेडिंग बहाल

NSE और BSE आज पूरी तरह बंद रहेगी हालांकि, MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में आंशिक रूप से ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी । सुबह का सत्र (9:00 AM से 5:00 PM तक) बंद रहेगा, शाम का सत्र (5:00 PM से 11:30 PM तक) खुला रहेगा। किसके साथ निवेशको के लिए फयदा निवेशक सोना, चांदी, कच्चा तेल, और अन्य कमोडिटी प्रोडक्ट्स में ट्रेड कर सकेंगे।

2025 में शेयर बाजार कब-कब रहेगा बंद? जानें पूरी लिस्ट

तारीखदिनअवकाशबाजार स्थिति
1 मईगुरुवारमहाराष्ट्र दिवसNSE, BSE बंद
15 अगस्तशुक्रवारस्वतंत्रता दिवसNSE, BSE बंद
27 अगस्तबुधवारगणेश चतुर्थीNSE, BSE बंद
2 अक्टूबरगुरुवारगांधी जयंतीNSE, BSE बंद
21–22 अक्टूबरमंगलवार-बुधदिवाली (लक्ष्मी पूजन)NSE, BSE बंद
5 नवम्बरबुधवारगुरु नानक जयंतीNSE, BSE बंद
25 दिसम्बरगुरुवारक्रिसमसNSE, BSE बंद

2 ( मई ) कल फिर खुलेगा बाजार

अब तो अगली ट्रेडिंग काम ही होगी 2 मई को जब बाजार अपने सामान्य समय पर खुलेगा नज़रे अब कंपनियों के तिमाही रिजल्ट्स और ग्लोबल मार्केट के संकेतों पर रहेंगी। आज की छुट्टी का अवसर छोटे शार्ट टर्म निवेशको और ऑप्शनल ट्रेडिंग के लिए एक बढ़िया मौका है |

यह भी जानें: https://geniuspaisa.com/delhi-gold-rate-today/

30 अप्रैल को कैसी रही बाजार की चाल?

30 अप्रैल को बाजार की सुरवात एक हरे निशान से शुरू हुई थी हलाकि Nifty 50 करीब 90 अंक गिरकर 24,246 पर बंद हुआ, Sensex 272 अंक की गिरावट के साथ 80,016 पर बंद हुआ। लेकिन बाजार मैं तो हलचल तो थी निवेशको ने तो मुनाफा काटना बेहतर समजा |


Leave a Comment