New Rules From 1 May: LPG, ATM निकासी, रेलवे टिकट और अन्य नियमों में बदलाव

New Rules From 1 May: LPG, ATM निकासी, रेलवे टिकट और अन्य नियमों में बदलाव1 मई 2025 से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं और आपकी जेब पर भी सीधा असर डालेंगे ।

अगर डेली अपने खर्चो के लिए एटीएम से पैसे निकालने जाते है तो अब एटीएम से मुफ्त लेनदेन की सीमा पार करने पर ₹23 शुल्क लगेगा और रेलवे टिकट बुकिंग की अग्रिम अवधि 120 से घटाकर 60 दिन कर दी गई है और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी भढ़ोतरी हुई है। इन परिवर्तनों की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें और समझे की ये सभी बदलाव आपकी जिंदगी पर क्या असर डाल सकते है ।

New Rules From 1 May

1. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

अगर आपकी माँ भी गरम गरम रोटी खिलाती है तो ये बात आपकी जेब भी गरम कर सकती है क्युकी हाल ही में हुए बदलावों में LPG सिलेंडर के रेट में भड़ोत्री हुई है दिल्ली जैसी मेट्रो सिटी में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 853 रुपए हो गई है और वहीं उज्वला योजना के तहत आने वाले सिलेंडर के दाम 553 रुपए रहे ।

तो इससे आप समझ सकते है की आने वाले समय गैस पर खाना पकाना महंगा हो सकता है ।

2. ATF, CNG और PNG के भी बदल सकते हैं दाम

1 मई 2025 से, भारत सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत को भारतीय क्रूड बास्केट के मासिक औसत का 10% निर्धारित किया है जिसे आपको जानना चाहिए ये जानकारी आपके जेब पर भी असर डाल सकते है जिसकी अधिकतम सीमा $6.5 प्रति mmBtu रखी गई है। इस नए फॉर्मूले के तहत, CNG और PNG की कीमतों में 6% से 10% तक की कमी देखी गई है जिससे वाहन चलाने वालो और घर पर खाना बनाने वालो को थोड़ा आराम मिलेगा ।

लेकिन हालांकि, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में, तीन महीने के स्थिरता के बाद, CNG की कीमत में ₹1.5 प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में ₹1 प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है जो किस तरह आपकी जेब पर असर डालेगा । और ATF की कीमतों भाड़ोत्री हो सकती है जो हवाई यात्राओं पर असर डाल सकता है ।

3. ATM से पैसे निकालना होगा महंगा

अगर आप सभी भी हमारी तरह एटीएम से पैसे निकालने जाते है तो ये जानकारी आपके बोहोत जरुरी है 1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है जो आपको सोचने पे मजबूर कर सकता है अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद ATM से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन अब 1 मई 2025 से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना पड़ सकता है आपको ।

यह भी जानें: Bajaj Finance Personal Loan 2025: आपके सपनों को पूरा करने का आसान तरीका

4. ‘वन स्टेट-वन RRB’ स्कीम होगी लागू

क्या आप सभी को पता है की आज 1 मई, 2025 से देश में वन स्टेट, वन आरआरबी नीति लागू हो गई है, जिसे पिछले केंद्र सरकार की मंजूरी मिली थी। और अब तो वित्त मंत्रालय ने 11 राज्यों में 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण से संबंधित अधिसूचना जारी की थी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण का ये चौथा चरण है, जिसके बाद अब आरआरबी की संख्या 43 से घटकर 28 हो गई है तो इसमें आपकी क्या राय हो सकती है हमे जरूर बताए ।

5. रेलवे टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव

अगर आप भी ट्रैन से सफर करना पसंद करते है तो ये जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण हो सकती है जिसे आपको जानना चाहिए की जो वेटिंग टिकट वाले लोग होते है अब स्लीपर और ऐसी वाले कोच में सफर नहीं कर सकते और जिसके पास वेटिंग टिकट है वो सिर्फ जनरल कोच में सफर कर पाएंगे और इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का फैसला लिया गया है ।

6. यूपीआई लेनदेन की सीमाएं और शुल्क

अगर आप सबको न पता हो तो आपकी जाकारी के लिए बतादे की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन की दैनिक सीमा ₹1 लाख तय की है। इसके अलावा,हमारे हिसाब से तो व्यापारियों को ₹2,000 से ज़्यादा के ट्रांजैक्शन पर लगभग 1.1% का शुल्क लग सकता है जो व्यापारिओं को सोचने पे मजबूर कर सकता है ।

7. राष्ट्रीय राजमार्ग टोल में वृद्धि

अब जिसका दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आना जाना है उनके लिए ये रुट महंगा होने वाला है ।

क्युकी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में 4-5% की वृद्धि की है जो सीधे आम लोगो की जेब पर असर करेगा और ये बदलाव थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव के कारण की जाती है ये जानना बहुत जरुरी होता है ।

Leave a Comment