ITR 2025: इनकम टैक्स रिटर्न भरने का नया तरीका, जुर्माने से बचो ऐसे2025 में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के प्रोसेस में कई बड़े बदलाव किए गए हैं,जिसको हर टैक्सपेयर्स के लिए जानना जरूरी है।वार्ना आपको हो सकता है बोहोत बड़ा नुकसान अगर आप भी समय पर ITR फाइल करना चाहते हैं और जुर्माने से बचना चाहते हैं, तो नए नियमों को समझना होगा अब पहले से भी ज्यादा ज़रूरी हो गया है।
सरकार ने प्रोसेस को तो आसान बनाया है, लेकिन नियम सख्त कर दिए हैं—छोटी सी गलती भी भारी जुर्माने का कारण बन सकती है और आपका नुकसान हो सकता है ।
इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि ITR 2025 बिना किसी टेंशन के फाइल हो जाए, तो इस नए तरीके को जानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ITR 2025 का नया प्रोसेस क्या है, किन बातों का ध्यान रखना है और कैसे आप आसानी से रिटर्न फाइल करके जुर्माने
से बच सकते हैं।
ITR 2025 कैसे भरे
2025 में ITR कैसे भरें? जानिए आसान तरीका
2025 में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है, लेकिन कुछ नए नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है। क्युकी की इसके बिना आप फाइल नहीं कर पाएंगे तो जानिए ।
सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं और अपना अकाउंट लॉगिन करें। फिर “File Income Tax Return” ऑप्शन चुनें और सही असेसमेंट ईयर, फॉर्म और इनकम डिटेल्स भरें।
डॉक्युमेंट्स जैसे फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट, और आधार-PAN अपडेट रखें। सबमिट करने से पहले रिटर्न को अच्छे से वेरिफाई करें। ई-वेरीफिकेशन जरूर करें वरना फाइलिंग अधूरी मानी जाएगी। समय पर ITR भरने से जुर्माना भी नहीं लगेगा और रिफंड भी जल्दी मिलेगा इससे आपको ज्यादा फायदा होगा ।
ITR भरने की लास्ट डेट 2025
आयकर विभाग के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है। अगर आप तय तारीख तक रिटर्न नहीं भरते, तो 31 दिसंबर 2025 तक लेट फीस के साथ फाइल कर सकते हैं। जुर्माने से बचने के लिए समय पर ITR फाइल करना जरूरी है। तो आपको ये जल्दी भरना चाहिए जिससे आपका जुर्माना बच जाए ।
ITR फॉर्म कौन सा चुने 2025
2025 में ITR फॉर्म चुनते समय अपनी इनकम और प्रोफेशन को ध्यान में रखें। जिससे आपको ज्यादा आसानी होगी भरने में
अगर आप नौकरी करते हैं और सैलरी के अलावा कोई बड़ी इनकम नहीं है, तो ITR-1 फॉर्म भरें।
अगर बिजनेस या फ्रीलांसिंग करते हैं, तो ITR-3 या ITR-4 चुनें।
सही फॉर्म चुनना जरूरी है ताकि रिटर्न रिजेक्ट ना हो और प्रोसेस जल्दी हो जाए। जिससे आपका ज्यादा टाइम बर्बाद ने हो ।
सैलरी वालों के लिए ITR गाइड 2025
अगर आप नौकरी करते हैं, तो 2025 में ITR फाइल करना बेहद जरूरी है। सैलरी वालों है तो आपके के लिए सबसे सही फॉर्म है ITR-1 (सहज)। ये उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम सैलरी, पेंशन या एक घर से किराया मिलाकर ₹50 लाख से कम है।
ITR भरने से पहले फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और आधार-पैन लिंक जरूर चेक करें। incometax.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करें, सही फॉर्म चुनें और रिटर्न भरें। समय पर फाइलिंग करने से जुर्माने से बचा जा सकता है और रिफंड भी जल्दी आता है। और कोई दिक्कत नहीं होगी ।
ITR भरने पर कितना टैक्स बचा सकते हैं?
ITR फाइल करते वक्त अगर आप सही तरीके से छूट और डिडक्शन क्लेम करें, तो आप अच्छा खासा टैक्स बचाया जा सकता है। सेक्शन 80C के तहत PPF, LIC, ट्यूशन फीस और EPF जैसे निवेशों पर ₹1.5 लाख तक की छूट मिलती है जिससे आपको टैक्स बचने में हेल्प होगी ।
80D में हेल्थ इंश्योरेंस पर ₹25,000 तक की बचत होती है। और इसके अलावा HRA, होम लोन के ब्याज और एजुकेशन लोन पर भी टैक्स छूट मिलती है। सही प्लानिंग से आप सालाना ₹2 से ₹3 लाख तक टैक्स बचा सकते हैं और अपने बाकि खर्चे पुरे कर सकते है । ITR फाइल करते समय इन सभी डिडक्शन का सही इस्तेमाल करें।
यह भी जानें: RBI Cuts Repo Rate to 6% RBI Monetary Policy Live: RBI का तोहफा ब्याज दरों में 0.25% अब EMI होगी सस्ती
ITR और UPI से जुड़े नए नियम 2025 में क्या बदला?
फाइनेंसियल ईयर 2025-26 की शुरुआत के साथ, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से जुड़े कई बोहोत जरुरी बदलाव लागू हुए हैं।
इनकम टैक्स में बदलाव और नई कर स्लैब्स अब ₹12 लाख तक की साल की इनकम पर कोई कर देय नहीं होगा। इसके अलावा, ₹75,000 के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ, ₹12.75 लाख तक की आय कर-मुक्त हो गई है
UPI में बदलाव कुछ इस प्रकार है निष्क्रिय मोबाइल नंबरों पर रोक UPI सुरक्षा को बढ़ाने के लिए, अब निष्क्रिय मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI लेनदेन संभव नहीं होंगे। सभी बैंकों और UPI प्रदाताओं को 31 मार्च 2025 तक इन दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है इन को फॉलो करना पड़ेगा
इन परिवर्तनों का उद्देश्य कर प्रणाली को सरल बनाना और डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को मजबूत करना है।
How to file ITR online?
2025 में ITR ऑनलाइन भरना बहुत आसान है। सबसे पहले incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं और PAN से लॉगिन करें। “File Income Tax Return” पर क्लिक करें और फिर Assessment Year 2025-26 चुनें। अपनी इनकम के अनुसार सही ITR फॉर्म (जैसे नौकरी वालों के लिए ITR-1) सेलेक्ट करें। Form 16, बैंक स्टेटमेंट और निवेश की जानकारी भरें। सभी डिटेल्स चेक करें और रिटर्न सबमिट करें। और यह आपकी ITR फाइल हो जाएगी अब आपको कोई डरने वाली बात नहीं ।
आखिर में ITR को आधार OTP या नेट बैंकिंग से e-verify करना न भूलें। समय पर फाइलिंग करने से जुर्माने से बचा जा सकता है।
बिना CA के ITR कैसे फाइल करें
बिना CA के ITR फाइल करना अब आसान हो गया है। सबसे पहले को incometax.gov.in पर जाना है और अपना अकाउंट PAN से लॉगिन करें। “File Income Tax Return” ऑप्शन चुनें और Assessment Year 2025-26 सेलेक्ट करें।
अपनी इनकम के अनुसार सही ITR फॉर्म (जैसे ITR-1) चुनें। Form 16, बैंक स्टेटमेंट और निवेश की जानकारी भरें। वेबसाइट पर सारी गाइडलाइन्स दी गई होती हैं, जिन्हें फॉलो करके आप खुद ITR भर सकते हैं। रिटर्न सबमिट करने के बाद e-verify करना न भूलें। इससे आप अपना पैसा जो ca को देना तह वो भी बच जाएगा और जो टाइम ca को बताने में लगता वो भी बच जाएगा ।