IPO Alert Corona Remedies: का ₹800 करोड़ का IPO सिर्फ़ पुराने शेयरों की बिक्री नया शेयर नहीं आएगाक्या आप सभी जानते है की फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Corona Remedies ने ₹800 करोड़ के IPO की घोषणा की है कई इन्वेस्टर्स खुश है । लेकिन आपको ध्यान देने वाली बात ये है कि यह पूरा इश्यू सिर्फ़ पुराने शेयरधारकों द्वारा शेयर बेचने के लिए है, यानी इसमें कोई नया शेयर नहीं जोड़ा जाएगा।
अगर आप निवेशक हैं और IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जानिए इस IPO से जुड़ी हर अहम जानकारी और क्या यह आपके लिए सही मौका हो सकता है तो चलिए चलते है ।
IPO Alert Corona Remedies
क्या आपको पता है फार्मा कंपनी Corona Remedies ने ₹800 करोड़ के IPO के लिए SEBI में आवेदन किया है जो सभी इन्वेस्टर्स के लिए बेहद जरुरी बात है । यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें सिर्फ पुराने निवेशक अपने शेयर बेचेंगे और कोई नहीं । जानकारियों से पता चला है की कंपनी को इससे नई पूंजी नहीं मिलेगी।
निवेशकों के लिए यह फार्मा सेक्टर में एंट्री का एक बड़ा मौका हो सकता है। तो इनके शेयर्स आपके पास है क्या आप इन्हे सेल करेंगे ।
यह भी जानें: Ather Energy IPO 2025: ₹2981Cr का IPO कल से खुलेगा, जानिए प्राइस बैंड और जरूरी बातें
Corona Remedies IPO के जरिये कौन कौन बचेगा शेयर
आप जान के हैरान हो जाएंगे की Corona Remedies के ₹800 करोड़ के IPO में सिर्फ़ मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेच पाएंगे । इस ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रमुख निवेशक Sepia Investment, Sage Partners, और Anchor Partners अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे जो एक सोचने वाली बात है । कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। निवेशकों के लिए यह फार्मा सेक्टर में जुड़ने का अच्छा अवसर बन सकता है। तो क्या आप हिस्सेदार बनेंगे इस कंपनी के ।
Corona Remedies Private Limited Details
आज हम आपको बताएंगे एक कंपनी के बारे में Corona Remedies Private Limited एक भारतीय दवा कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसका ऑफिस गुजरात के अहमदाबाद में है जो मारवाड़ी लोग होंगे तो इस कंपनी को शुरू से जानते होंगे । यह कंपनी महिलाओं की सेहत, शुगर, दिल से जुड़ी बीमारियों, दर्द और यूरिन की दवाएं बनाती है।
Corona Remedies अच्छी क्वालिटी की दवाएं देशभर में सप्लाई करती है और कई लाखो और करोड़ो लोगो की जान बचाती है । हाल ही में इसने ₹800 करोड़ के IPO के लिए आवेदन किया है। इस IPO में कंपनी कोई नया शेयर नहीं लाएगी, सिर्फ पुराने निवेशक अपने शेयर बेचेंगे। यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है इन्वेस्ट करने का ।
Corona Remedies revenue
आपको हम जानकारी के लिए बता दे जिससे आपको इस कंपनी इन्वेस्ट करने में मदद मिले और आप अच्छा पैसा कमा पाओ Corona Remedies ने वित्त वर्ष 2024 में ₹1,014.96 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष ₹884.61 करोड़ था। इसकी सालाना वृद्धि दर लगभग 15% रही। कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 70-80% के बीच है, और पीबीआईएलडीटी मार्जिन 15.41% रहा। इसकी मजबूत ग्रोथ महिलाओं के स्वास्थ्य, कार्डियो, डायबिटीज, यूरोलॉजी और दर्द प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में विस्तार से जुड़ी है जो हर जगह से नाम और पैसा कमा रही है ।
Corona Remedies SEBI Filing
हम सभी जानते है की Corona Remedies, एक प्रमुख भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी है इसने , ने SEBI में ₹800 करोड़ के IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है।
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा इसमें किसी तरह का कैपिटल नहीं उठाई जाएगी और कोन कोन सेल कर रहे है जिसमें प्रमोटर डॉ. कीर्तिकुमार लक्ष्मीदास मेहता और मौजूदा निवेशक जैसे Sepia Investments, Anchor Partners और Sage Investment Trust अपने शेयर बेचेंगे। तो आप त्यार है इस कंपनी में पैसा लगाने के लिए ।

Love Singh एक लेखक हैं जो फाइनेंस से जुड़े टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखते हैं। ये बिजनेस, मार्केट, सरकारी योजनाएं और पर्सनल फाइनेंस जैसी जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाते हैं।