Dividend Stocks: अगले हफ्ते इन 9 कंपनियों से मिलेगा ₹33.50 तक कैश रिवॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Dividend Stocks:नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी आज के इस ब्लॉग मैं हम बात करने वाले है की Dividend Stocks अगले हफ्ते यानि सोमवार 28 अप्रैल 2025 से शुक्रवार 2 मई 2025 शेयर बाजार मैं कुछ खास कंपनियों पर निवेशकों की नज़र बनी है इन कंपनियों ने अपने निवेशको डिविडेंड देने की घोषणा की है।

यह कम्पनी है जो डिविडेंड देने की बात कर रही है आपके सामने इस प्रकार जैसे HCL टेक्नोलॉजीज़, 360 ONE WAM, ABB इंडिया, टैनला प्लेटफॉर्म्स, वेसुवियस इंडिया, गुजरात इंट्रक्स, केएसबी, मोल्ड-टेक पैकेजिंग और फोर्ब्स प्रिसिशन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स शामिल हैं। बने रही है आगे और जानते है इन सभी के बारे मैं

क्या होता है Dividend Stocks

Dividend Stocks वो शेयर होते है जो सामान्य अपनी मुनाफे मैं से निवेशकों को देती है सरल भाषा मैं समजे तो ऐसे शेयर जो हर साल या तिमाही में आपको कमाई (पैसे) देते रहते हैं। यह शेयर लम्बी अवधि और पैसिव इनकम के लिए बढ़िया है |

 एक्स-डिविडेंड डेट?

BSE के आकड़ो के मुताबिक ये सभी शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रीड करेंगे एक्स-डिविडेंड डेट वो तारिक होता है जब शेयर उन डिविडेंड के बिना ट्रीड करने लगता है इसके साथ अगर किसी निवेशकों को डिविडेंड चाहिए तो उसे एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के हिसाब से निर्णय लेती है की किस निवेशक को डिविडेंड मिलेगा। जो काफी सही माना जाता है |

यह भी जानें: New Tax Rules For 2025:आपकी जेब पर क्या असर होगा? जानें नए नियम

ABB इंडिया का सबसे बड़ा डिविडेंड

सभी कंपनियों में सबसे ज़्यादा डिविडेंड ABB इंडिया दे रही है। कंपनी ने ₹33.50 प्रति शेयर देने का ऐलान किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 3 मई 2025 है।

HCL टेक ने दिया ₹18 प्रति शेयर का इनाम

इसके बाद दूसरे नंबर पर है HCL टेक्नोलॉजीज़ है जिसने ₹18 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। HCL ने रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 तय की है मतलब की इन तारीख से पहले शेयर खरीदने पर डिविडेंड मिलेगा |

वेसुवियस इंडिया का डिविडेंड

वही ही वेसुवियस इंडिया भी अपने निवेशकों को ₹14.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 1 मई 2025 है।

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले शेयर और उनकी जानकारी

कंपनी का नामरिकॉर्ड डेटडिविडेंड का प्रकारडिविडेंड की रकमभुगतान की तारीख
HCL Technologies28 अप्रैल 2025अंतरिम डिविडेंड₹1828 अप्रैल 2025
360 ONE WAM29 अप्रैल 2025अंतरिम डिविडेंड₹629 अप्रैल 2025
Tanla Platforms30 अप्रैल 2025अंतरिम डिविडेंड₹630 अप्रैल 2025
Vesuvius India30 अप्रैल 2025फाइनल डिविडेंड₹14.501 मई 2025
ABB India2 मई 2025फाइनल डिविडेंड₹33.503 मई 2025
Gujarat Intrux2 मई 2025अंतरिम डिविडेंड₹102 मई 2025
KSB2 मई 2025फाइनल डिविडेंड₹42 मई 2025
Mold-Tek Packaging2 मई 2025अंतरिम डिविडेंड₹22 मई 2025
Forbes Precision Tools and Machine Parts2 मई 2025अंतरिम डिविडेंड₹52 मई 2025

1 मई को बाजार बंद रहेगा

अब आपको ध्यान देने वाली बात यहाँ है की 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसलिए निवेशक डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए समय पर फैसले लें।

Leave a Comment