Stock Market Today 28 April: भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में तेजी के आसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Stock Market Today 28 April: भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में तेजी के आसाआज एशिया बाजार मैं सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिल सकता है भारीतये शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) सोमवार (28 अप्रैल) को तेजी के साथ खुल सकते हैं। इसके अलावा आज एशिया बाजार मैं उछाल देखने को मिल सकता है |

पिछले सप्ताह अमेरिका बाजार उछाल के साथ बंद हुआ इसके साथ अमेरिका और चीन के व्यापार तनाव के चलते वैश्विक बाजारों में मजबूती आई है। “घरेलू मोर्चे पर गिफ्ट निफ्टी 24,232 के पास ट्रेड कर रहा है, जो पिछले क्लोज से 93 अंक ऊपर है। इससे बाजार में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।

Stock Market Today 28 April

जी हा दोस्तों सही सुना अपने आज हम स्टॉक मार्किट के बारे मैं बात कर रहे है जैसा की आपको पता है भारत और पाकिस्तान के बिच तनाव के चलते मार्किट मैं बहुत से चेंज आए है और इसके साथ अमेरिका और चीन मैं ट्रेड मैं होने वाले तनाव से बहुत ज्यादा असर पढ़ा है इन सभी के बारे मैं हम बात करेंगे |

पिछले सत्र का हाल

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था जैसा की आपको पता है (पहलगाम ) आतंकी हमले के बाद इंडिया और पाकिस्तान के बिच तनाव के बढ़ने से “मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 588.90 अंक (0.74%) गिरकर 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक (0.86%) टूटकर 24,039.35 पर बंद हुआ।

यह भी जानें: Delhi Gold Rate Today 28 April: आज के ताज़ा सोने के भाव जानिए

आज के बाजार के संकेतक

मार्केटविवरणपरिवर्तन
गिफ्ट निफ्टी24,232 के आस-पास, पिछले सत्र से 93 अंक का प्रीमियमघरेलू बाजार में मजबूत शुरुआत की संभावना
एशियाई बाजारMSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.1% बढ़ा, जापान का निक्केई 0.82% और टॉपिक्स 1.11% चढ़ानिवेशकों की निगाहें चीन के आर्थिक कदमों और अमेरिका-चीन व्यापार पर
अमेरिकी बाजारडाउ जोंस 0.05%, एसएंडपी 500 0.74%, नैस्डैक 1.26% बढ़ाव्यापार विवाद में नरमी से निवेशकों में विश्वास

Leave a Comment