2025 Mein PAN Card Kaise Banwaye:हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी आज के इस ब्लॉग मैं मे आपको बताऊंगा की पैन कार्ड कैसे बनाए और इसके बनवाने के फयदे क्या है ऐसी बहुत सी चीजे जीने मैं आज आपको इस ब्लॉग मैं बताने वाला हु दोस्तों आज के डिजिटल दुनिया मैं पैन कार्ड एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट बन चूका है |
अगर आप बैंक अकाउंट खुलवाते है या फिर आप टेक्स रिटर्न फाइल करना हो या फिर आपको कोई बड़ी फाइनेंसियल ट्रांसक्शन करनी हो पैन कार्ड के बिना यह सब अधूरा है अगर आप 2025 मैं पेन कार्ड बनवना चाहते है तो आप सही जगा आए है आज मैं आपको बताऊंगा की आप पैन कार्ड कैसे बनायेंगे और क्या प्रोसेस है |
जिसको आप फॉलो कर के अपना पैन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते है इसके अलावा मैं आपको इसके फायदे क्या है और आवेदन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन सभी के बारे मैं बताऊंगा बने रहिएगा मेरे साथ इस ब्लॉग मैं एक एक स्टेप के बारे मैं बताऊंगा |
2025 Mein PAN Card Kaise Banayein
2025 मैं आपको पैन कार्ड बनवाना हो तो आपको भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है जो टैक्स और फाइनेंसियल पहचान के लिए जरुरी होता है पैन कार्ड को इनकम टेक्स डेम्पार्टमेन्ट द्वारा जारी किया जाता है। अगर आप 2025 मैं अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप जान सकते है
1. PAN Card के लिए सही वेबसाइट पर जाएं
अगर आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना है तो आप दो वेबसाइट के ज़रिए PAN कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं NSDL (Protean) और UTIITSL यह दोनों वेबसाइट गवर्नमेंट की तरफ से अप्रोवे है आप दोनों मैं से किसी पे भी जाके आवेदन कर सकते है
2.आवेदन फॉर्म भरें
अगर आप वेबसाइट पर चले जाते है तो आपको ‘New PAN for Indian Citizens’ का विकल्प चुनें और उसके साथ आप Form 49A भरें (यह भारतीय नागरिकों के लिए होता है) जिसमे आपको अपना नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरें।
3.डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अगर आपको पैन कार्ड बनाना है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ लगाने होंगे जैसे की
पहचान प्रमाण (ID Proof) – आधार कार्ड / वोटर ID / ड्राइविंग लाइसेंस
पता प्रमाण (Address Proof) – बिजली बिल / बैंक स्टेटमेंट / आधार कार्ड
जन्म तिथि प्रमाण – जन्म प्रमाण पत्र / 10वीं की मार्कशीट
आप e-KYC के ज़रिए केवल आधार से भी PAN कार्ड बनवा सकते हैं (बिना डॉक्यूमेंट अपलोड किए
4.शुल्क जमा करें
ऑनलाइन आवेदन के बाद फीस जमा करनी होती है:
₹106/- (भारत में पते के लिए)
₹1,017/– (विदेशी पते के लिए)
आप नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।
5.आवेदन सबमिट करें
पेमेंट करने के बाद आवेदन को सबमिट करें।
आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा जिससे आप अपने PAN कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
6.PAN कार्ड की डिलीवरी
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका PAN कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
e-PAN कार्ड आपको 7 से 15 दिनों के अंदर ईमेल पर मिल सकता है
PAN Card Benefits 2025
अब देखते है की पैन कार्ड बनवाने के क्या फयदे है अगर आप पैन कार्ड बना रहे है तो आपको पता होना चाहिए की पैन कार्ड बनवाने के क्या फयदे है चलिए देखते है |
1 इनकम टैक्स भरने और रिफंड लेने में जरूरी
2 बैंक खाता, FD, लोन, क्रेडिट कार्ड में काम आता है
3 ₹50,000 से ज़्यादा के लेन-देन में अनिवार्य
4 शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, और प्रॉपर्टी खरीदने में जरूरी
5 सरकारी सब्सिडी और स्कीम्स का लाभ उठाने में मददगार
6 पहचान पत्र के रूप में कई जगहों पर मान्य
PAN Card Documents List
अगर आप पैन कार्ड बनवा रहे है तो आपको केवल 3 तरीके के डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी जैसे की
- पहचान प्रमाण (Identity Proof) – कोई एक
आधार कार्ड
वोटर ID
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण (Address Proof) –कोई एक
आधार कार्ड
बिजली बिल / पानी का बिल (3 महीने से पुराना न हो)
बैंक स्टेटमेंट
पासपोर्ट
- जन्म तिथि प्रमाण (DOB Proof) – कोई एक
जन्म प्रमाण पत्र
10वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट
आधार कार्ड
यह भी जानें: Gold ETF vs Gold Fund: में क्या फर्क है? जानिए सही विकल्प किसमें करें निवेश?
PAN Card FAQs
Q1. क्या 2025 में PAN कार्ड बनवाना फ्री है?
नहीं आवेदन फीस 106 (भारत में डिलीवरी के लिए) और ₹1,017 (विदेश के पते के लिए) है
Q2. PAN कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?
7 से 15 दिन के अंदर e-PAN ईमेल पर मिल जाता है। फिजिकल कार्ड 15-20 दिन में घर पहुंचता है।
Q3. क्या बिना आधार के PAN कार्ड बन सकता है?
हाँ लेकिन e-KYC के लिए आधार जरूरी है। बिना आधार के आपको पहचान, पता और DOB प्रूफ देने होंगे।
Q4. क्या 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति PAN कार्ड बनवा सकता है?
हाँ, बच्चे के लिए भी PAN कार्ड बन सकता है। अभिभावक (parents) फॉर्म भर सकते हैं।
Q5. e-PAN और Physical PAN में क्या फर्क है?
e-PAN डिजिटल फॉर्मेट होता है (PDF), और Physical PAN कार्ड फिजिकली डाक से घर भेजा जाता है। दोनों ही मान्य होते हैं।